Haryana Live Today

Latest News in Hindi

बाढ़ड़ा से भिवानी वाया हड़ौदा-हड़ौदी बस सेवा नहीं होेने से लोग परेशान, करीब आधा दर्जन ग्राम पंचायतों ने बस सेवा शुरू करने को भेजा पत्र

1 min read

बाढ़ड़ा से भिवानी वाया हड़ौदा-हड़ौदी हरियाणा रोड़वेज की बस सेवा उपलब्ध नहीं होने से आम लोगों व विद्यार्थियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बस सेवा की कमी के चलते हड़ौदा से भिवानी के बीच पड़ने वाले  चरखी दादरी के विभिन्न गांवों की ग्राम पंचायतों ने एक सांझा पत्र सरकार को लिखकर बस सेवा बहाल करने की मांग की है ताकि लोगों को समस्या से राहत मिल सके।

ग्राम पंचायत हड़ौदा, हड़ौदी, डोहका मौजी, डोहका दीना, डोहका हरिया, रामपुरा अादि की ओर से हरियाणा सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों, सीएम विंडो, परिवहन मंत्री के अलावा दादरी व भिवानी के जीएम को पत्र भेजकर अवगत करवाया है कि उक्त रूट पर आमजन,बीमार, विद्यार्थी आदि काफी संख्या भिवानी व बाढ़ड़ा जाते हैं लेकिन परिवहन विभाग की ओर से रोडवेज बस की सेवा उपलब्ध नहीं होने के कारण लोग जान जोखिम में डालकर प्राइवेट वाहनों में सफर कर परेशानी का सामना करने को मजबूर हैं। उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया कि वे बीते काफी समय से बस सेवा की मांग करते आ रहे हैं लेकिन उनकी मांग की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जब वे चरखी दादरी जीएम से मिलते हैं तो भिवानी जीएम के द्वारा बस चलवाए जाने की बात कही जाती है वहीं जब भिवानी जीएम से मिलते हैं तो चरखी दादरी डिपो द्वारा बस सेवा उपलब्ध करवाए जाने की बात कहीं जाती है जिसके चलते वे कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। पत्र के माध्यम से मांग की गई है कि बाढ़ड़ा से भिवानी के लिए वाया हड़ौदी, सारंगपुर, डोहका, मांढी रूट पर सुबह 7:30 बजे,11:30 बजे व दोपहर 2:30 बजे व भिवानी से बाढ़ड़ा के लिए इस रूट पर सुबह 9:30 बजे दोपहर 1:00 बजे व शाम 5:00 बजे बस सेवा उपलब्ध करवाई जाए

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *