WBJEE 2022 Counselling Result: राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक, देखें आगे का शेड्यूल
1 min read
WBJEE 2022 Counselling Result: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा, WBJEE 2022 काउंसलिंग का रिजल्ट (WBJEE 2022 Counselling Result) आज यानी 7 सितंबर 2022 को जारी कर दिया गया है. इसके बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर WBJEE राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद अब जिन उम्मीदवारों को पहले राउंड की काउंसलिंग सीट आवंटित हुई है, वे एडमिशन प्रक्रिया आगे बढ़ा सकते हैं. इसके लिए उन्हें 12 सितंबर तक का समय दिया गया है.
वहीं WBJEE काउंसलिंग का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को उनके लॉगइन क्रैडेंशियल्स का उपयोग करना होगा. एडमिट कार्ड कैसे चेक करें. इसकी स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया नीचे दी जा रही है.
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.inwbjeeb.nic.in पर जाएं.
अब, ‘Seat Allotment Result of Round 1 for WBJEE 2022 Counselling’ की लिंक पर क्लिक करें.
नया पेज खुलेगा, जहां पर आप से लॉग इन डिटेल मांगी जाएगी.
लॉग इन डिटेल दर्ज करते ही सीट एलॉटमेंट रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
बताते चलें कि रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर 12 सितंबर 2022 को शाम 6:00 बजे तक ही उपलब्ध रहेगा. इसके बाद राउंड 2 के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जिसका रिजल्ट 15 सितंबर को आएगा.
ये भी पढ़ें-
ITBP SI Sarkari Naukri 2022: ITBP में सब इंस्पेक्टर बनने का सुनहरा मौका, 12वीं पास करें आवेदन, लाखों में होगी सैलरी
NEET UG Result 2022 5 Step: नीट यूजी रिजल्ट 5 स्टेप से करें चेक, यहां मिलेगी पूरी डिटेल
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Education
FIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 15:16 IST