धनतेरस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 75 हजार युवाओं को रोजगार का तोहफा दिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री ने इन युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। इसके साथ ही पीएम ने वर्चुअली रोजगार मेले की लॉन्चिंग भी की। इसके जरिए अगले 14 महीने में यानी दिसंबर 2023 तक केंद्र सरकार के 38 विभागों में दस लाख रिक्तियों को भरा जाएगा।
आइए जानते हैं इन दस लाख नौकरियों का पूरा हिसाब। किन-किन विभागों में ये नौकरियां दी जाएंगी? किस स्तर की ये नौकरियां होंगी? प्रधानमंत्री की तरफ से लॉन्च किए गए रोजगार मेले का क्या मकसद है? आइए जानते हैं…
पहले जानिए आज क्या-क्या हुआ? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअली रोजगार मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने 75 हजार युवाओं को केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किए। जिन पदों पर भर्ती हुई है उसमें सेंट्रल फोर्स, सब इंस्पेक्टर, कॉन्सटेबल, लोवर डिवीजन क्लर्क, स्टेनो, पर्सनल असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और मल्टी टास्किंग स्टाफ शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ने इस दौरान स्टार्टअप से लेकर स्वरोजगार योजना तक का भी जिक्र किया। स्किल इंडिया अभियान के तहत ट्रेनिंग पाने वाले युवाओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘पिछले आठ साल में देश में रोजगार और स्वरोजगार का जो अभियान चल रहा है, आज उसमें एक और कड़ी जुड़ रही है। यह कड़ी है रोजगार मेले की।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके जरिए केंद्र सरकार के अधीन आने वाले सभी विभागों के खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। 10 लाख युवाओं को इसके जरिए रोजगार दिया जाएगा।
अगले 14 महीने में किन-किन विभागों में कितनी भर्तियां होंगी?
विभाग
रिक्तियां
रेलवे
2,93,943
डिफेंस (सिविलियन)
2,64,706
गृह मंत्रालय
1,43,536
डाक
90,050
रेवेन्यू
80,243
इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट
25,934
खनन
7,063
एटॉमिक एनर्जी
9,460
वॉटर रिसोर्स, रिवर डेवलपमेंट एंड गंगा
6,860
कल्चर
3,788
अर्थ साइंस
3,043
हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स
2,751
पर्सनल, पब्लिक, ग्रीवांसेज एंड पेंशन
2,535
लेबर एंड इम्प्लॉयमेंट
2,408
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन
2,302
स्टेटिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन
2,156
स्पेस
2,106
इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग
2,041
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग
1,769
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
1,568
पोर्ट, शिपिंग एंड वॉटरवेज
1,043
अन्य
30,022
कुल
9,79,327
(आंकड़े : मार्च 2022 तक के हैं)
किस ग्रुप में कितनी भर्तियां
ग्रेड
रिक्तियां
ग्रेड ए
23,584
ग्रेड बी
26,282
ग्रेड सी (गजटेड)
92,525
ग्रेड सी (नॉन गजेट)
8,36,936
कौन-कौन सी एजेंसियां कराएंगी भर्ती प्रक्रिया?
अगले साल दिसंबर तक रिक्त पड़े 10 लाख पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए सरकार ने रोजगार मेले का सहारा लेने का फैसला लिया है। रोजगार मेले की ऑफिशियल वेबसाइट जल्द जारी होगी। केंद्र सरकार की तरफ से जारी की गई सूचना के अनुसार, ये 10 लाख भर्तियां यूपीएससी, एसएससी और आरआरबी के माध्यम से कराई जाएंगी। कई मंत्रालय और विभाग अपनी खुद की भर्तियां भी करेंगे।
रोजगार मेले की वेबसाइट से क्या फायदा होगा?
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार विभाग से जुड़े एक अफसर से हमने ये सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि आमतौर पर युवाओं को रोजगार और भर्ती से जुड़ी सही जानकारियां उपलब्ध नहीं हो पाती थीं। अब प्रधानमंत्री द्वारा लॉन्च किए गए रोजगार मेले के तहत एक वेबसाइट भी लॉन्च की जाएगी। इसमें सभी 10 लाख नौकरियों और उसकी भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी सारी जानकारी होगी। मसलन कब और कैसे भर्ती होनी है? उसके लिए क्या अर्हता होंगे? कौन-कौन अप्लाई कर सकता है? ये सारी जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर होगी। यहां तक की इसके जरिए आवेदन भी किए जा सकेंगे।
अफसरों के साप्ताहिक अवकाश निरस्त, यूपीएससी, एसएससी के जरिये हो रही हैं भर्तियां केंद्र के मंत्रालयों और विभागों की इन रिक्तियों को यूपीएससी, एसएससी व रेलवे भर्ती बोर्ड सरीखी एजेंसियों के जरिये पूरा किया जा रहा है। मिशन पूरा करने के लिए सरकारी विभागों में भी काम चल रहा है। कई विभागों में अधिकारियों के साप्ताहिक अवकाश रद्द कर दिए गए हैं।
विस्तार
धनतेरस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 75 हजार युवाओं को रोजगार का तोहफा दिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री ने इन युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। इसके साथ ही पीएम ने वर्चुअली रोजगार मेले की लॉन्चिंग भी की। इसके जरिए अगले 14 महीने में यानी दिसंबर 2023 तक केंद्र सरकार के 38 विभागों में दस लाख रिक्तियों को भरा जाएगा।
आइए जानते हैं इन दस लाख नौकरियों का पूरा हिसाब। किन-किन विभागों में ये नौकरियां दी जाएंगी? किस स्तर की ये नौकरियां होंगी? प्रधानमंत्री की तरफ से लॉन्च किए गए रोजगार मेले का क्या मकसद है? आइए जानते हैं…